निजी बस व दूध टैंकर वाहन में हादसा। आऊ से जैसला जाने वाले सड़क मार्ग पर नोखड़ा के निकट हुआ सड़क हादसा। हादसे में कोई जनहानि नहीं होने से टला बड़ा हादसा। दोनों वाहनों के आमने सामने हुई भिड़ंत, हादसे में दूध टैंकर वाहन के आगे का हिस्सा हुआ पूरा क्षतिग्रस्त । सूचना पर भोजासर पुलिस पहुंची मौके पर।