मेला ग्राउंड स्थित एक दुकान पर फूड इंस्पेक्टर ने छापा डाला और पेठे और मिल्क केक के लिए सैंपल लिए जांच के लिए सेंपल कोटा भेजे जाएंगे देर शाम फूड इंस्पेक्टर मोजीलाल कुंभकार ने यह कार्रवाई की। अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों ने हंडकप मच गया। लोगों ने बताया कि तीन सितंबर से बारां डोल मेले का शुभारंभ होगा ऐसे में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।