करनाल के गढ़ी बीरबल गांव से संदिग्ध हालात में लापता हुए जेई का शव कर्ण लेक के पास तालाब से बरामद हुआ। युवक काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसकी 2 नवंबर को शादी भी होने वाली थी, लेकिन उभीससे पहले ही उसने सुसाइड का कदम उठा लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।