मंगलवार दोपहर 2 बजे के लगभग खिराला शासकीय स्कूल के किचन में अचानक सांप निकल आया जिसे देख खाना बनाने वाली महिलाएं किचन से बाहर निकल गई और स्कूल प्राचार्य को बताया कि किचन में सांप निकला है स्कूल प्राचार्य ने स्नेक कैचर मुबारिक को बुलवाकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू करवाया है स्नेक कैचर मुबारिक ने बताया कि सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में जाकर छोड़ दिया है