दौलतपुर चकई में बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया प्रधान चंदा बेगम प्रधान पति ताज मोहम्मद के द्वारा वितरण बाढ़ रात सामग्री 550 व्यक्तियों को दी गई पाकर खुश नजर आए एमएलसी प्रांशु द्विवेदी ने कहा कि बाढ़ राहत पिछली सरकारों में लखनऊ से कागजों में मात्र चलती थी योगी सरकार में सभी को बाढ़ राहत सामग्री मिल रही है और प्रांशु दत्त जिंदाबाद के नारे