सलोन विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में सांसद अमेठी के दो दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में होंगे शामिल, सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं।24:8:2025 को 12: 25 करीब छतोह ब्लॉक के परैया नमकसार, नसीराबाद,धरई,परशदेपुर, लालपुर आदि गांव में जन चौपाल ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा होंगे शामिल। इस दौरान अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ग्रामीणों की सुनेंगे समस्याएं।