राजनगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरिहानी में आज पंचायत उपचुनाव में नाला चढ़ाने के कारण बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं डाल सके । विदित हो कि खरियानी ग्राम पहुंचने के लिए बीच में नाला पड़ता है जो आज तेज बारिश के कारण ऊफान में था और बड़ी मुश्किल से ही लोग नाला पार कर सके जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग वोट डालने में वंचित रहे ।