संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की और से रविवार दोपहर 12 बजे चौकीमन्यार खंड में पथ संचलन का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान ठठल से प्रारम्भ होकर नंदपुर बाजार से होते वापस ठठल पहुंचा। हनुमान मंदिर सभा के सदस्य ब्रह्मदास ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि प्रांत सम्पर्क प्रमुख बलराम ने बतौर मुख्य वक्ता स्वयंसेवकों को सम्बोधित किया।