गोविंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व भगाई गई युवती को पुलिस ने सुगौली थाना क्षेत्र के सटहा गांव से बरामद कर लिया है। साथ ही आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार जीजा को न्यायिक हिरासत व युवती को बयान के लिए मोतिहारी न्यायालय में भेज दिया। सुगौली थाना क्षेत्र के सटहा गांव के छोटू सहनी की शादी लगभग छह माह पूर्व हुई थी।