बेरमो सीसीएल ढोरी खास भूमिगत खदान में कैटिगरी 5 के पद पर कार्यरत सुभाष धोबी का मौत इलाज के दौरान भेल्लौर अस्पताल, चेन्नई में हो गया है।शनिवार समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि पिछले दिन कार्य के दौरान सुभाष धोबी घायल हो गए थे। परिजनों ने शनिवार को शव को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय ढोरी पहुंच गए और एसओपी कुमारी माला से उनके आश्रित को नौकरी देने की मांग करने।