उदघोषित अपराधी सेल कुल्लू द्वारा अभियोग संख्या 114/22 दिनांक 06.06.2022 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39, पुलिस थाना भून्तर में वांछित उदघोषित अपराधी एक महिला आरोपिया को नाग मन्दिर शमशी के समीप गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है । उपरोक्त आरोपिया को दिनांक 03.10.2024 को माननीय अदालत CJM द्वारा उदघोषित अपराधी घोषित किया गया था।