सोनौली में सोमवार को 5 बजे बीते एक सप्ताह से मालवाहक ट्रक का जाम लगा हुआ है। जिसके कारण स्कूली बच्चों स्थानीय लोगो सहित भारत से नेपाल जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। इस दौरान सोनौली पुलिस ने कतार से निकल कर आगे जाने वाले चार ट्रक को सीज किया है।कोतवाल अजित प्रताप सिंह ने बताया कि कतार से निकल कर भागने वाले चार ट्रक को सीज किया गया है।