लखीमपुर खीरी जिले के शारदा नगर में बैराज पुल पर मंगलवार दोपहर एक युवक ने बाइक खड़ी कर अचानक शारदा नदी में छलांग लगा दी। घटना देखकर वहां मौजूद राहगीरों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में तलाश शुरू कर दी है। युवक की पहचान और घटना के कारणों का अभी तक यानी आज मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे तक पता नहीं चल सका है।