महसी तहसील क्षेत्र का अधिकांश हिस्सा बाढ़ और कटान से प्रभावित होने के साथ-साथ कुछ लोग कछार में आशियाना बना कर रह रहे हैं। ऐसे में तमाम वन्य जीव उन बस्तियों में हमलावर हो रहे हैं। मवेशी सहित बच्चों और बुजुर्गों को घायल कर देते हैं। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने गुरुवार देर रात करीब 10:30 बजे क्षेत्र के बदनपुरवा मोतीपुरवा सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचे।