धोरैया राजद विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार की संध्या 5:00 रजौन प्रखंड क्षेत्र में लगभग 9 लाख की लागत से कठचातर और चकवीर गांव में विधायक निधि से निर्मित दो चबूतरा का विधिवत उद्घाटन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भुदेव चौधरी ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया।