करनाल के सालवन गांव में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और उसका दोस्त घायल है। दोनों पानीपत से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी।घटना देर रात की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।