उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र में आने वाला बड़गांव बांध लंबे इंतेजार के बाद छलक गया। बांध को देखने रविवार शाम 5 बजे तक भीड़ जमा रही। 25 फीट की भराव क्षमता रखने वाले इस बांध के भरने का इंतजार क्षेत्रवासियों को हर वर्ष रहता है। लेकिन सरजणा बांध के छलकने के बाद ही बड़गांव बांध का छलकना सम्भव हो पाता है। तेज बारिश की वजह से सरजणा बांध भी छलक गया था।