पहाड़ी के चौरा गांव में बीते शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि 12 बजे करंट की चपेट में आने से 42 वर्षीय किसान शिवशरण पुत्र रामकिशोर की मौत हो गई। शिवशरण अपने ट्यूबेल में धान की सिंचाई के लिए पानी चालू कर रहा था, तभी उसे करंट लग गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का आज शनिवार की दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है।