मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देतपोन धनोरा अजंदा सहित अन्य ग्राम के नागरिक परेशान है रोड न बनने के कारण रोड पर पुलिया न बनने के कारण बारिश होने के बाद रोड बंद हो जाएगी नागरिकों ने कहा प्रशासन क्षेत्रीय नेता विधायक मंत्री ध्यान दें। नागरिकों ने गुरुवार के दिन हमें जानकारी दी।