बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों पर तीन दिवसीय गणपति महोत्सव का समापन धूमधाम और श्रद्धा भाव से किया गया। बरकट्ठा, शीलाडीह, लगनवा और बंडासिंगा चौक में स्थापित गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना और आरती के बाद विसर्जन जुलूस निकाला गया। भक्तों ने भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों के बीच जयकारा लगाया।