देनवां में अपने बहन के घर पर एक युग दो माह से रह रहा था जो बीती रात देनवां गांव के बधार में शौच करने गया था नदी में युवक की डूबने से मौत हो गई।मृत युवक का शव रविवार की सुबह करीब 10:00 बजे नदी में पाया गया। घटना की सूचना पर पहुंचे घटनास्थल भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल जहां घटना को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया। और सरकार से मुआवजे की मांग की।