बुदनी तहसील की ग्राम पंचायत महू कला ने ग्राम में आज बैठक लेकर,ग्राम में होने वाले सभी तरह के अनैतिक कार्यों जैसे शराब पीना,शराब बेचना, जुआ, सट्टा खेलना और दूध न देने की स्थिति में अपने गौ धन को सड़को पर आवारा छोड़ने को लेकर ग्राम पंचायत ने प्रतिबंध लागू किया है।पंचायत द्वारा गठित समिति ने साफ तौर पर ये कहा है कि,नियमों अवहेलना करने पर कार्यवाही की जाएगी।