परमार्थ योग सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज एक दिवसीय आध्यात्मिक एवं योग भ्रमण का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं योग साधकों ने श्री पाराशर धाम, नारायणी माता, सरसा माता, धीरोड़ा गौशाला सहित कई पवित्र स्थलों का दर्शन एवं भ्रमण कर आध्यात्मिक अनुभव किया एवं गौशाला में गायों की सेवा कर सेवा भाव का परिचय दिया। इस अवसर पर अनेक लोगों उपस्थित रहे