शनिवार ओर रविवार की मध्य रात्रि अलीगंज थाना क्षेत्र के नगला जैत में बारिश में भरभराकर पक्का मकान गिर गया।जिसमें लेटे 8लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।एक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद घायलों को निजी अस्पताल में भेजा गया गया।एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए फर्रुखाबाद जनपद भेजा गया।मौके पर एसडीएम,तहसीलदार ओर पुलिस बल पहुंचे।