कुक्षी नगर के नरिमन पॉइंट सुसारी रोड़ पर एक काम्प्लेक्स में गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि को अज्ञात चोर के द्वारा ट्रेक्टर शोरूम दुकान एवं पास में ही शैलु भावसार की दुकान पर अज्ञात चोर ने वारदात को अंज़ाम देते हुए दुकान के गल्ले में रखें नगदी रुपए चोरी कर ले गया मामले में पुलिस ने मौका स्थल का निरीक्षण किया गया है पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।