देहरादून में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष आशीष नेगी के साथ अभद्रता से कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है। बुधवार को नाराज कार्यकर्ताओं ने मालरोड स्थित चौघानपाटा में पुलिस प्रशासन का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की। जल्द दोषी पुलिस कार्मिकों पर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। यहां जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी, गिरीश नाथ गोस्वामी समेत अन्य रहे।