थाना क्षेत्र के पूरे बाबा मजरे ओदारी गांव में चौकीदार की पत्नी अनीता ने थाने में तहरीर दी की सोमवार की रात वह गाँव से ही निमंत्रण खा कर लौट रही थी तभी गाँव के अम्रतलाल, रबिंदे , ममता ने उसे रास्ते में रोक कर गन्दी गन्दी गाली दी और जान से मारने की धमकी l