मधेपुरा के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के कमलपुर गांव में करंट लगने से 13 साल के एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलपुर निवासी बहादुर साह के बेज बाबू साहेब के रूप में हुई। वह शुक्रवार की सुबह अपने घर से खेत देखने के लिए बहियार गया था। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कमलपुर नहर किनारे बिजली का पोल लगा हुआ है। अचानक पोल में करंट प्रवाहित हो गया।