सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ग्राम सेलवा के ग्रामीण एवं पंचायत जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने इस संबंध में बताया कि गांव में अवैध शराब की वजह से माहौल दिन-ब-दिन खराब हो रहा है। आए दिन गाली-गलौज, विवाद और दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे लोगों में भय का वातावरण बन गया है।