कोण्डागांव जिले के दहीकोंगा गांव के पास नेशनल हाईवे-30 पर आज सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सामने से आ रही हाईवा को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे हाईवा मौके पर ही पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि इसके बाद पीछे चल रही 108 एंबुलेंस भी ट्रेलर की चपेट में आ गई।हालांकि एंबुलेंस का स्टाफ पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है..