भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 48 घंटे से क्वारब के पास मलबा और सड़क के धंसने से बंद है। इसके साथ ही अल्मोड़ा हाईवे के मनरसा गुप्तेश्वर मंदिर और सुयालबाड़ी जवाहर नवोदय विद्यालय के पास सड़क पर लंबी-लंबी दरारों के पड़ने पर सड़क पर वाहनों की आवाजाही के लंबे समय तक बंद होने के आसार पैदा हो गए है। सड़क पर लगातार दरारें बढ़ रही है।