सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआईसी में मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई. अपराह्न 12 बजे इस बैठक में डीएम मिथिलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में जिला में विधि व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली गई तथा इसे लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया.