मैरवा प्रखंड के विभिन्न जगहों पर राजस्व महा अभियान को लेकर जमाबंदी पंजी का वितरण किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी से जानकारी मिली है कि जमाबंदी पंजी का वितरण सुचारु रूप से किया जा रहा है।अंचलाधिकारी ने बताया कि राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी पंजी का वितरण करने का उद्देश्य लोगों को उनकी जमीन संबंधी जानकारी प्रदान करना है।