पाली में पत्थरों से भरा एक ट्रक सोनाई मांझी नदी की रपट पर फंस गया। रपट पर डेढ़ से दो फीट पानी का बहाव था। ऐसे में ट्रक सवार ड्राइवर और मजदूरों की सांसें अटक गई। समय रहते ग्रामीणों ने सुझबूझ का परिचय दिया और क्रेन बुलाई। क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे सभी 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया। बाद में पत्थरों से भरा ट्रक भी निकाल लिया गया।