लगातार हो रही बारिश के चलते सोलन शहर का शामती बाईपास एक तरफ से धँसना शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने एहतियात के तौर पर यहां पर सड़क के बीचों-बीच पत्थर लगाएं है ताकि कोई भी ट्रैफिक रोड के उस साइड से न जाए। PWD विभाग सोलन के SDO सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि शामती बाईपास कुछ जगह पर धंस चुका है ऐसे में ऐतिहातन विभाग ने पत्थर लगाकर उस रोड को कवर किया है।