भिंभौरी में बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी ने अगणेश उत्सव समिति में गणेश भगवान की संध्या आरती में हुई शामिल हुई इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में समिति सदस्यों और ग्रामवासियों ने एकजुट होकर भक्ति भाव से आरती में भाग लिए। . .