मंगलवार को करीब 11 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में नवाचारी क्रियाशील खगोलीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षकों को खगोल विज्ञान के सैद्धांतिक, ऐतिहासिक और व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया। यह कार्यशाला मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, स्कूल शिक्षा विभाग तथा वी.एल.एस.एस.एस. रायसेन के संयुक्त तत्वावधान मे हुई।