जन समस्याओं को निस्तारित करने के लिए मिल्कीपुर सर्किल के थानों पर शनिवार को अपराह्न 2बजे तक थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। थाना कुमारगंज में प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा व थानाध्यक्ष ओमप्रकाश शिकायतों को सुने। 3राजस्व से व एक पुलिस से संबंधित है। थाना इनायतनगर में थाना प्रभारी रतन शर्मा के नेतृत्व में जनसुनवाई हुई। 11फरियादियों में अधिकतर राजस्व की शिकात है।