बरसठी क्षेत्र के घनापुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल के सहायक अध्यापक लालचंद पाल के साथ बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब वे स्कूल से घर लौट रहे थे। पीड़ित शिक्षक ने शुक्रवार की सायं करीब 4 बजे बताया कि महमूदपुर बड़ेरी गांव स्थित एक इंटर कॉलेज के पास पीछे से आ रही अपाचे बाइक पर सवार 3 नकाबपोश युवकों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया।