मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेंद्रपुर चौक पर एक गले की गोदाम से बीती रात अज्ञात चोरो ने लगभग 10 बोरा मक्का एवं धान की चोरी कर ली है। इस संबंध में गल्ला व्यवसाय सरोज कुमार पोद्दार उर्फ बिट्टू ने शुक्रवार को 10 बजे बताया कि घर के दरवाजे पर बने गोदाम में रखें मक्का एवं धान से भरी 10 बोरा ने चुरा ली है। उन्होंने बताया कि अनाज कि लगभग किमत लगभग 10 होगी। हालांकि मा