बुचावास में जिला परिषद सदस्य विमला कालवा के मुख्य आतिथ्य में एवं गांव के मुख्य नागरिक गण की उपस्थिति में 1600 मीटर दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें प्रथम स्थान गांव बांय के युवा विपिन कुमार प्रजापत, द्वितीय स्थान गांव श्योपुरा के विकास कुमार और तृतीय स्थान गांव सांय के दुष्यंत कुमार ने हासिल किया। विमला कालवा ने कहा नशे से दूर रहे व अनुशासन में खेले।