सोमवार को जनपद शामली के जलालाबाद से किसान पिकअप गाड़ी में दुधारू गाय लादकर पशु पैठ लेकर जा रहे थे। जैसे ही पिकअप गाड़ी कस्बे के दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची तभी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया। बजरंगियों ने गो तस्करी करने व कटान के लिए गाय ले जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।