महाराजपुर में शनिवार 4 बजे डंपर में मौरंग की नाप कर रहे एक परिचालक की हाई वोल्टेज करंट लगने से मौत हो गई। मृतक कल्लू डंपर में चढ़कर सरिया के सहारे मौरंग की नाप कर रहा था। डंपर के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन गुजर रही थी। कल्लू को तार नहीं दिखे और सरिया बिजली के तारों से छू गई। काशीराम अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रस्ते उसकी मौत हो गई।