आरा-बक्सर फोरलेन पर रविवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डुमरांव प्रखंड के अरियांव गांव निवासी मुन्ना सिंह पिता दिवाकर सिंह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही वह चंदा गांव के समीप पहुंचे, अचानक एक नीलगाय तेजी से सड़क पार करने लगी। संतुलन बिगड़ने से उनकी बाइक सीधी नीलगाय से जा टकराई।