दो आयुक्त गिरफ्तार हुए हैं श्यामपुर से। जिनके नाम है सोफियान पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी बहादराबाद हरिद्वार और सौरभ बिष्ट पुत्र चतर सिंह निवासी श्यामपुर ऋषिकेश। आबकारी टीम ऋषिकेश की चेकिंग में इन दोनों को गिरफ्तार किया है ।आबकरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।