रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां बबराला मार्ग पर गांव सिहावली के समीप शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ई रिक्शा चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में गांव ड़ोहरी निवासी अजय घायल हो गया। जब बाइक सवार अजय ने ई रिक्शा चालक से से टक्कर मारने का कारण पूछा और विरोध किया तो ई रिक्शा चालक और उसके भाई ने अजय के साथ जमकर मारपीट की जिसमें वह घायल हो गया।