थैलेसीमिया और सिकल सेल जैसी गंभीर बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने और पीड़ित बच्चों को समय पर जांच व उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में 24 अगस्त को एक दिवसीय निशुल्क एचएल टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वयं सेवा संस्थान प्रतापगढ़ एवं बाल आयुष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।