लखनऊ में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के बाद उन्नाव फायर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है वही उन्नाव जनपद के सैयद अब्बासपुर पटाखा बाजार का फसो ने पुलिस बल के साथ पहुंच कर निरीक्षण किया है और पटाखा की दुकान की चेकिंग की गई है जिसमें पटाखा दुकानदारों को प्रभारी FSO राम मिलन भारती के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं