अव्यवस्थाओं से तंग जवाहर नवोदय विद्यालय रहिकवारा के छात्रों का आरोप है।कि विद्यालय परिषर विगत 2 दिनों से अध्यनरत छात्रो को न तो ठीक से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है न ही नहाने धोने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।जिस व्यवस्था से नाराज यहां पर अध्यारत छात्रो ने परिषर में ताला बैठे धंरने पर जो वीडियो शोषल मीडिया में हुआ वायरल।