शहर में पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है क्योंेिक जल शक्ति विभाग ने 48 घंटे के भीतर पेयजल समस्या का हल करते हुए वैकल्पिक काम करते हुए पानी की सप्लाई शुरू की गई है। जलशक्ति विभाग के एस ई नीरज भोगल ने बताया कि दस लाख लीटर पानी हमीरपुर में स्टोर किया गया है और रोजाना 36 लाख लीटर पानी स्टोर किया जाएगा जिससे अब वैकल्पिक तरीके से शहर के लोगों को ।